हिण्डौन सिटी (करौली). जिले के हिण्डौन सिटी में चाकसू के बाडली गांव में हुई बालिका की हत्या के विरोध में शुक्रवार को गुर्जर समाज के लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. पहले तो गुर्जर समाज के लोग काफी संख्या में एकत्रित होकर उपखण्ड कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उसके बाद मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सुरेश यादव को ज्ञापन सौंपकर बालिका के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा प्रदेशाध्यक्ष गोपेन्द्र सिंह पावटा ने बताया कि चाकसू के गांव बाडली में 13 साल की बालिका की नृशंस हत्या हो गई जो कि बहुत ही निंदनीय घटना है. इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की समाज में कोई जगह नहीं है. इस घटना से गुर्जर समाज में भारी रोष व्यपात है. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन और चिकित्सकों की ओर से इस मामले को दबाया जा रहा है जो कि अविधिक है.