करौली.चयनित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विकसित की गई पोषण वाटिका का बुधवार को जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने औचक निरीक्षण किया. साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग और ग्रामवासियों द्वारा पोषण वाटिका विकसित करने में सहयोग की सराहना की.
उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभाती लाल जाट ने बताया कि जिला कलेक्टर ने सर्वप्रथम आंगनबाड़ी केन्द्र बरखेड़ा प्रथम पर महिला एवं बाल विकास के द्वारा विकसित की गई पोषण वाटिका का निरीक्षण करते हुए मानदेय कर्मियों और ग्रामवासियों को पेड-पौधों में पानी एवं देखभाल करने के साथ सुरक्षित रखने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित लाभार्थियों से पोषाहार वितरण की जानकारी ली, जिसमें लाभार्थियों द्वारा अगस्त माह का पोषाहार वितरण करना बताया गया. कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र पाटौर का निरीक्षण किया, जिसमें जनसहयोग और महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा विकसित की गई पोषण वाटिका में छायादार एवं फलदार पेड़ पौधे लगाने पर विभाग की प्रशंसा की.