राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - Illegal explosive material recovered

करौली में पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कारवाई की है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही भारी मात्रा में अवैध खनन के काम में ली जाने वाली भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है.

अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ आरोपी गिरफ्तार, Accused arrested with illegal explosive material
अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 12, 2020, 7:30 PM IST

करौली. सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए अवैध खनन के काम में ली जाने वाली भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ आरोपी गिरफ्तार

सदर थाना अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में संघटित अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ निगरानी और गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत शनिवार को सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ अमोनियम नाइट्रेट 90 की 4400 छडे, 10 डेटोनेटर, 355 फीट फ्यूज वायर, नीली बत्ती 44 फीट, 10 फ्यूज वायर के साथ आरोपी अरुण निवासी कल्याणी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सदर थाने के कल्याणी गांव में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का संग्रहण किया गया है. उक्त सूचना पर डीएसटी टीम और सदर थाना पुलिस ने गांव में दबिश दी, तो एक व्यक्ति अपने खेत में बने पशुओं के बाड़े में टीनशेड के पास खड़ा हुआ दिखाई दिया. जो पुलिस टीमों को देखकर खेतों की ओर भागने लगा.

पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अरुण कुमार निवासी कल्याणी थाना सदर बताया. टीन शेड को चेक किया तो बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री मिली. जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध विस्फोटक सामग्री को जब्त कर लिया गया है.

पढ़ें-प्रतापगढ़ में 3 चचेरी बहनों की तलाई में डूबने से मौत

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सदर थानाधिकारी सहित टीम में शामिल पुलिस जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details