करौली. सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए अवैध खनन के काम में ली जाने वाली भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.
सदर थाना अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में संघटित अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ निगरानी और गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत शनिवार को सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ अमोनियम नाइट्रेट 90 की 4400 छडे, 10 डेटोनेटर, 355 फीट फ्यूज वायर, नीली बत्ती 44 फीट, 10 फ्यूज वायर के साथ आरोपी अरुण निवासी कल्याणी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सदर थाने के कल्याणी गांव में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का संग्रहण किया गया है. उक्त सूचना पर डीएसटी टीम और सदर थाना पुलिस ने गांव में दबिश दी, तो एक व्यक्ति अपने खेत में बने पशुओं के बाड़े में टीनशेड के पास खड़ा हुआ दिखाई दिया. जो पुलिस टीमों को देखकर खेतों की ओर भागने लगा.