करौली.कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला और ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जाने वाले आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन की तैयारी के संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने विभिन्न अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में अति. जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने संबंधित अधिकारियों को उक्त वर्षगांठ मनाने के संबंध मे निर्देश जारी किए हैं.
उन्होंने बताया कि 23 मार्च को जिला और उपखंड स्तर पर शहीद दिवस के अवसर पर भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव सिंह की पुण्यतिथि पर अंहिसा यात्रा एवं मौन कार्यक्रम, 6 अप्रैल को दांडी मार्च यात्रा के समापन के दिवस पर गांधीवादी और स्वयंसेवी संस्थाओं की जिला स्तरीय सम्मेलन, 14 अप्रैल को अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर सर्वसमाज की भूमिका शांतिपूर्ण जिले के लिए सभी सामाजिक प्रतिनिधियों का सम्मेलन, इसी दिन कस्तूरबा गांधी जयंती के अवसर पर गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, 13 अप्रैल को जलियाववाल बाग दिवस पर 2 मिनट का मौन के साथ गांधी दर्शन प्रशिक्षण का आयोजन, 21 मई को उपखंड स्तर पर बजट घोषणा के अंतर्गत सर्वोदय की परीक्षा का आयोजन एवं 27 मई को जिला स्तर पर सर्वोदय परीक्षा का आयोजन करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिए गए हैं.