करौली. जिले में लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले साल जून महीने तक मानसून ने दस्तक दे दी थी,मगर इस बार सावन मास का एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी जिलेवासियों को अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली.इंद्रदेव को मनाने और अच्छी बारिश की कामना के लिए अब क्षेत्र में हवन पूजन का क्रियाकलाप शुरू होने लगा है.करौली शहर में बुधवार को इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए सर्व समाज युवा परिषद राजस्थान की तरफ से हनुमान मन्दिर मे हवन का आयोजन किया गया और भगवान से जल्द से जल्द अच्छी बारिश की कामना की.वहीं अच्छी बारिश की कामना के लिए युवाओं ने हवन में आहुतियां दी.
दरअसल बारिश न होने के कारण इंसान से लेकर पशु-पक्षी तक परेशान है.उमस भरी गर्मी के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोगों को उम्मीद है कि इस पूजा-पाठ से उन्हे गर्माी से निजात मिलेगा. बारिश की कामना को लेकर सर्व समाज युवा परिषद राजस्थान के प्रदेश संयोजक जीतू शुक्ला के नेतृत्व में शहर के पुरानी कलेक्ट्री चौराहे के हनुमान मंदिर पर इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए हवन किया गया.. हवन कार्यक्रम के दौरान सर्व समाज युवा परिषद राजस्थान के कृष्णा गुलपारिया, पंकज शुक्ला, नरेंद्र चौधरी, राहुल शर्मा, सहित गणमान्य नागरिको ने इस हवन में शामिल होकर आहुतियां दी...