करौली.कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को धार्मिक स्थलों को खोलने के संबंध में आयोजित हुई धार्मिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक में सभी ने एकमत होकर जब तक कोरोना संक्रमण का प्रकोप खत्म नहीं होता है. तब तक धार्मिक स्थलों को बंद रखने की सहमति जताई है. इसके बाद माना जा रहा है कि 30 जून के बाद भी जिले के सभी धार्मिक स्थल बंद रह सकते हैं.
जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल कैलादेवी, महावीरजी, मदनमोहनजी सहित मस्जिदों आदि के प्रतिनिधियों से धार्मिक स्थलों को खोलने के संबंध में चर्चा की गई. इस पर धार्मिक प्रबंधन से जुड़े लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इन दिनों बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए अभी धार्मिक स्थलों को खोलना उचित नहीं है.
यह भी पढ़ेंःबूंदी में इस बार बाबा बजरंगदास के आश्रम में नहीं होगा हनुमान चालीसा पाठ का सामूहिक आयोजन
कलेक्टर ने कहा कि समस्त धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों ने धार्मिक स्थलों को बंद रखने की सहमति जताई. इस संबंध में जिला कलेक्टर ने कहा कि अगर इसी तरह हम सभी एकजुट होकर वायरस के खिलाफ लडाई लड़ेगें तो निश्चित ही हमें सफलता प्राप्त होगी और आमजन स्वस्थ्य रह सकेंगे. इस सबंध में धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को आश्वासन दिया कि सभी प्रतिनिधि कोरोना के खतरे के प्रति जागरुक और सतर्क हैं और इस खतरे को नहीं फैलने के लिये वे हर समय प्रशासन व सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आमजन के हित में ही कार्य करेंगे. इस बात पर जिला कलक्टर ने सभी का आभार व्यक्त किया.