राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: महात्मा ज्योतिबा फुले की 193वीं जयंती के मौके पर होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित

करौली में महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह माली ने बताया महात्मा ज्योतिबा फूले की 19 वीं जयंती के मौके पर होने वाले सभी कार्यक्रम कोराना महामारी के चलते स्थगित किए गए हैं. साथ ही कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि मानव सेवा का धर्म निभाते हुए इस संकट के वक्त गरीब व्यक्तियों को भोजन सामग्री के किट बांटकर फुले के जीवन संघर्ष को चरितार्थ करें.

महात्मा ज्योतिबा फुले, Karauli News
करौली में महात्मा ज्योतिबा फुले का जयंती समारोह स्थगित

By

Published : Apr 11, 2020, 10:51 AM IST

करौली.महात्मा ज्योतिबा फूले की 193वीं जयंती के मौके पर जिले में होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं. महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह माली ने बताया कि जिले में होने वाले सभी कार्यक्रम वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिये गए हैं.

महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम स्थगित

प्रेम सिंह माली के मुताबिक कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि लोगों के साथ ही पशु-पक्षियों को चारा और दाना की व्यवस्था में यथा संभव सहयोग करें. सभी लॉकडाउन का पालन करते हुए सद्भावना के साथ घर पर रहें. परिवार के साथ बैठकर महापुरुषों के जीवन वृत सुनें और मानव सेवा का धर्म निभाते हुए इस संकट के वक्त गरीब व्यक्तियों को भोजन सामग्री के किट बांटकर फुले के जीवन संघर्ष को चरितार्थ करें.

पढ़ें:कोरोना वॉरियर्स के लिए गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, आकस्मिक मृत्यु पर परिवार को देगी 50 लाख की सहायता राशि

प्रेम सिंह माली ने बताया कि जिला मुख्यालय पर संस्था के सदस्यों के सहयोग से भोजन सामग्री की ड्राई रसद सामग्री की किट नगर परिषद क्षेत्र में घर-घर जाकर चिन्हित परिवारों को वितरित की जाएगी. इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल माली सहित अन्य सभी संस्थाओं के पदाधिकारी औप कार्यकर्ता अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर किट वितरण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details