करौली.जिले में कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत चार राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर टीकाकरण का आयोजन किया गया. जहां पर चिकित्सा कर्मियों में टीकाकरण के प्रति रुझान देखने को मिला. गुरुवार को पंजीकृत स्वास्थ्य कार्मिकों सहित सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. सतीशचंद मीना ने भी टीकाकरण करवाया.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि वैक्सीनेशन सेन्टरों पर गुरुवार को चिकित्सकों का टीकाकरण किया गया जिसमें काफी संख्या में चिकित्साकर्मी भी शामिल रहे. अधिकांश टीकाकरण स्थलों पर चिकित्सकों ने बेझिझक होकर कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया और निर्धारित गाइड लाइन का पालन किया. उन्होंने बताया कि टीकाकरण स्थल पर प्रवेश के बाद प्रतिक्षाकक्ष में बारी का इंतजार, कोविन साॅफ्टवेयर में आईडी को वैरीफाई करवाना एवं टीकाकृत किए जाने के बाद निगरानी कक्ष में 30 मिनट ठहरकर प्रतिकूल प्रभाव प्रबंधन में सहयोग किया.