राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: बीमारी से परेशान वृद्ध ने पांचना बांध में कूदकर की आत्महत्या - Panchna Dam News

बीमारी से परेशान होकर 2 दिन से घर से गायब हुए वृद्ध ने पांचना बांध मे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम की ओर से 24 घंटे की तलाशी के बाद वृद्ध के शव की तलाश हुई. वहीं, पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है.

वृद्ध आत्महत्या मामला, करौली न्यूज, Older Suicide Case

By

Published : Sep 18, 2019, 10:45 PM IST

करौली.बीमारी से परेशान होकर 2 दिन से घर से गायब हुए वृद्ध ने पांचना बांध मे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम की ओर से 24 घंटे की तलाश जारी थी. बता दें कि टीम ने 24 घंटों के बाद वृद्ध के शव की तलाश की, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है.

वृद्ध ने पांचना बांध में कूदकर की आत्महत्या

सदर थाने के एएसआई रामकेश ने बताया की गुड़ला निवासी रामधन जाटव मंगलवार को अपने घर कोयले से लिखकर गया कि मैं पांचना बांध में कूदकर आत्महत्या करूंगा, जिस पर वह पांचना बांध में कूद गया. उन्होंने बताया कि वृद्ध की तलाश एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम मंगलवार से ही कर रही थी. काफी मशक्कत के बाद 24 घंटे तक पांचना बांध में तलाश करने पर बुधवार शाम रामधन पुत्र देवीराम जाटव का शव मिल गया.

पढ़ें- गहलोत सरकार ने बदला अपना ही फैसला, रैफल्स विश्वविद्यालय को सही मान कर मान्यता को किया बहाल

बता दें कि शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. एएसआई ने बताया कि पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां चिकित्सकों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार वृद्ध काफी दिनों से बीमार था. बीमारी के चलते परेशान होकर पांचना बांध में कूदकर वृद्ध ने आत्महत्या की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details