करौली.बीमारी से परेशान होकर 2 दिन से घर से गायब हुए वृद्ध ने पांचना बांध मे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम की ओर से 24 घंटे की तलाश जारी थी. बता दें कि टीम ने 24 घंटों के बाद वृद्ध के शव की तलाश की, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है.
सदर थाने के एएसआई रामकेश ने बताया की गुड़ला निवासी रामधन जाटव मंगलवार को अपने घर कोयले से लिखकर गया कि मैं पांचना बांध में कूदकर आत्महत्या करूंगा, जिस पर वह पांचना बांध में कूद गया. उन्होंने बताया कि वृद्ध की तलाश एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम मंगलवार से ही कर रही थी. काफी मशक्कत के बाद 24 घंटे तक पांचना बांध में तलाश करने पर बुधवार शाम रामधन पुत्र देवीराम जाटव का शव मिल गया.