राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के कई जिलों में पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों अंतिम रूप में...

पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों के समर्थन में अब बड़े राजनेता चुनावी जीत के लिए जोर लगाने लगे हैं...

Panchayati Raj elections, preparation for Panchayati Raj
पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों अंतिम रूप में

By

Published : Nov 19, 2020, 9:49 PM IST

करौली.आगामी माह होने वाले नगर निकायों के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के संभाग प्रभारी और जिला प्रभारी गुरुवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान प्रभारियों ने करौली, हिण्डौन, टोडाभीम क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन लिए गए. साथ ही चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है. बैठक में भाजपा का परचम लहराने पर जोर दिया गया है. बैठक में पहुंचे प्रभारियों का भाजपा नेताओं ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया है. इस दौरान भाजपा पार्टी से टिकट लेने वाले अभ्यार्थियों का फीडबैक भी लिया गया है. संभाग प्रभारी ने बताया कि प्रदेश भाजपा का टिकट वितरण का फार्मूला सर्वे समीकरण सहमति के आधार पर होता है. भाजपा की टीमें क्षेत्र में जाकर अभ्यार्थियों का फीडबैक लेंगी.

कांग्रेस ने टिकट वितरण के लिए कमेटी का किया गठन...

करौली के टोडाभीम कस्बे में विधायक कार्यालय परिसर में गुरुवार को टोडाभीम नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक क्षेत्रीय विधायक पृथ्वीराज मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में पालिका चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन लिए गए. बैठक में कार्यकर्ताओं ने वार्ड के ही उम्मीदवार को टिकट देने एवं पैराशूट उम्मीदवार को टिकट नहीं देने की मांग की. जिस पर पार्टी के पदाधिकारियों ने टिकट वितरण के लिए सर्वसम्मति से एक कमेटी का गठन किया.

जालोर.पंचायतीराज चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से शाह गेनाजी पुंजाजी स्टेडियम में मतदान अधिकारियों व सहायक अधिकारियों के लिए दो पारियों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी.एल. गोयल ने कहा कि निर्वाचन के लिए नियुक्त मतदान अधिकारी व कार्मिक पूर्ण निष्ठा एवं समन्वय के साथ चुनाव प्रक्रिया सफल कराएं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में ऐसे विशेष योग्यजन मतदाता जो स्वंय मतदान करने में अक्षम हैं, उनके सहयोग के लिए साथी का प्रावधान नहीं है. मतदान के दौरान उनकी सहायता बूथ पर नियुक्त पीठासीन अधिकारी के द्वारा की जाएगी। साथ ही मतदान अभिकर्ता के रिलीवर का प्रावधान भी इस चुनाव में नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें-कोरोना काल में नौकरी गंवाने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी आर्थिक भत्ता...जानें पूरी जानकारी

प्रशिक्षण में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी व प्रशिक्षण के प्रभारी मोहन लाल परिहार ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर दो ईवीएम स्थापित की जाएगी। जिसमें से एक जिला परिषद के सदस्य के लिए व एक पंचायत समिति के सदस्य के लिए होगी. मतदान अधिकारी एवं सहायक मतदान अधिकारी (प्रथम) को चुनाव से सम्बंधित कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में बताया. साथ ही पीपीटी के जरिए विभिन्न प्रपत्रों की पूर्ति व मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए 20 नवम्बर को 10 बजे से शाम 5 बजे तक सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा.

राजसमंद. जिले में तीन पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनावों में अब बड़े नेता मैदान में उतारने लगे हैं. बुधवार को क्षेत्रीय सांसद दिया कुमारी ने देलवाड़ा व खमनोर पंचायत समितियों में जनसभाएं की थी तो गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने देलवाड़ा में प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं की.

पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद् सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताकर नव गठित पंचायत समिति देलवाड़ा में कांग्रेस का बोर्ड बनाना है. क्षेत्र के विकास कार्यां का उल्लेख करते हुए कहा कि इसे आगे जारी रखने के लिए पंचायत चुनाव में कड़ी से कड़ी जोड़ने का आहृन किया.

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के तहत गुरुवार को इन्दिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों का संयुक्त प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इसमें आला अधिकरियों ने चुनाव में होने वाली गड़बड़ी, ईवीएम खराब होने आदि सूचनाएं समय पर जिला निर्वाचन अधिकारी को देने के निर्देश दिए.

प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा ने कहा कि सभी स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट से कहा कि जोनल अधिकारी मतदान दल व जिला निर्वाचन अधिकारी की बीच की कड़ी हैं. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण को लेकर गंभीरता आवश्यक है, क्योंकि हर चुनाव अलग होता है और कई प्रक्रिया नई होती हैं. इनकी बारीकियों को समझ कर ही कार्य बेहतर रूप से किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि वे चुनाव के दौरान वांछित सांख्यिकी सूचना समय पर उपलब्ध कराएं.

यह भी पढ़ें-प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी, राठौड़ ने लगाया सरकारी बदइंतजामी का आरोप, की ये मांग

ईवीएम के खराब होने, कानून व्यवस्था संबंधी घटनाओं के संबंध में तुरन्त जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचित करें. उन्होंने कहा कि जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां पेयजल, विद्युत, रेम्प, बाउण्ड्रीवाल, मतदान दलों के ठहरने, खाने-पीने की आदि व्यवस्थाओं को देखे एवं कमी होने पर पहले सूचित करें, जिससे उन्हें दुरुस्त कर सकें. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी मतदान केन्द्रो का संयुक्त निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लें और कोई कमी हो तो कन्ट्रोल रूम को अवगत कराएं.

कोई मोबाइल में व्यस्त तो कोई ले रहा नींद के झोंके...

पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव संचालन को लेकर आयोजित इस प्रशिक्षण में कई सरकारी कर्मचारियों अधिकारी लापरवाह नजर आए. कोई नींद में था तो कोई मोबाइल में व्यस्त था.

सीकर. जिले के नीमकाथाना में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों दोनों पार्टियां ने जनसंपर्क तेज कर दिया. आज भाजपा के दिग्गज नेता सांसद सुमेधानंद सरस्वती एवं पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर ने नीम का थाना के कई गांव ढाणियों का दौरा कर प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से विधायक सुरेश मोदी भी जनसंपर्क में लगे हुए हैं. आज विधायक सुरेश मोदी ने भी कई गांव ढाणियों का दौरा कर प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे.

जिले के नीमकाथाना में 23 नवंबर को होने वाले प्रथम चरण में होने वाले चुनावों को लेकर भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने प्रत्याशियों के समर्थन में गांव ढाणियों में जनसभाओं को संबोधित कर प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांग रहे हैं. गुरुवार को भाजपा के दिग्गज नेता सांसद सुमेधानंद सरस्वती पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने नीमकाथाना क्षेत्र के कई गांव ढाणियों का दौरा कर प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे. इस दौरान भाजपा से सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के विरोध में एवं भाजपा के विकास कार्य को देखते हुए 12 की 12 पंचायत समितियों में भाजपा के प्रधान बनेंगे और जिला परिषद के सदस्यों में कांग्रेस ने जो छल कपट कर भाजपा के प्रत्याशियों के और फॉर्म रिजेक्ट किए थे. वहां से भी जिला परिषद के चुनाव जीतकर के जिला प्रमुख बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details