राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, जेसीबी चलाकर अतिक्रमण को प्रशासन ने किया ध्वस्त

करौली में उपखंड मुख्यालय सपोटरा के बाजार की सड़कों पर दुकानदारों और मकान मालिकों की ओर से अवैध अतिक्रमण किया गया था. जिस पर गुरुवार को प्रशासन ने जेसीबी चलाकर अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की.

राजस्थान हिंदी न्यूज, तिक्रमण पर कार्रवाई  Action on encroachment in karauli
करौली में प्रशासन ने की अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई

By

Published : Apr 29, 2021, 10:01 PM IST

करौली.जिले के उपखंड मुख्यालय सपोटरा के बाजार की सड़कों पर लंबे समय से दुकानदारों और मकान मालिकों की ओर से सड़क किनारे किए हुए अवैध अस्थाई अतिक्रमण को प्रशासन ने जेसीबी चलाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई की. जिससे आम लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

बता दें कि सपोटरा उपखंड मुख्यालय के नारोली रोड, कुड़गांव रोड सहित मुख्य बाजार में लंबे समय से सड़क किनारे मकान मालिकों और दुकानदारों ने अस्थाई रूप से अतिक्रमण किया हुआ था. जिसके कारण सड़क मार्ग सकरा हो गया था, जिससे आए दिन जाम की समस्या बनती थी.

जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ईटीवी भारत ने पिछले दिनों प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और गुरुवार को उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में सड़क किनारे किए हुए अवैध रूप से अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी चलवा कर ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. जिसके कारण कस्बे के दुकानदारों और मकान मालिकों में हड़कंप मच गया है.

उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि सपोटरा उपखंड मुख्यालय पर आए दिन जाम की समस्या बनती थी और दुकानदारों और मकान मालिकों ने सड़क किनारे दुकानों के आगे चबूतरे, टीन, चद्दर आदि लगाकर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया था जिसके कारण बीच रास्ते के दोनों ओर खाली जगह नहीं बचती थी और बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाले ग्राहक अपने दोपहिया वाहनों और चौपहिया वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कर देते थे जिससे जाम की समस्या बनती थी.

पढ़ें-वैक्सीन लगवाने से पहले करें रक्तदान...टीकाकरण के 28 दिन तक नहीं कर सकेंगे 'महादान'

जनता को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से दुकानदारों और मकान मालिकों की ओर से किए गए अवैध रूप से अस्थाई अतिक्रमण को हटवाने की कार्रवाई की गई है ताकि जनता को जाम की समस्या से निजात मिले. उन्होंने बताया कि फिलहाल मुख्य सड़क मार्ग के दोनों किनारे से 6 फिट का अतिक्रमण हटाया जा रहा है अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क के दोनों ओर नालियों का निर्माण करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details