राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में मतगणना की तैयारियां शुरू, रहेगा त्रि-स्तरीय सुरक्षा घेरा : रिटर्निंग अधिकारी - Counting of votes in Karauli and Dholpur on May 23

करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. रिटर्निंग अधिकारी ने Etv भारत से बातचीत कर मतगणना के दिन होने वाली तैयारियों की जानकारी दी.

मतगणना की तैयारियों को लेकर प्रशासन हुआ मुस्तैद

By

Published : May 15, 2019, 8:04 PM IST

करौली.लोकसभा चुनाव के तहत मतदान होने के बाद अब लोगों की निगाहें 23 मई को होने वाली मतगणना पर टिकी हुई हैं. इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारियों को लगभग अंतिम रूप में पहुंचा दिया है. मतगणना वाले दिन की तैयारियों की व्यवस्था को लेकर करौली-धौलपुर के रिटर्निंग अधिकारी नन्नूमल पहाड़िया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

रिटर्निंग अधिकारी ने दी मतगणना की तैयारियों की जानकारी
हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 23 मई को होने वाली मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मतगणना केन्द्र के अन्दर और बाहर प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. केन्द्र के अंदर सीआईएसएफ और बाहर बाउंडरी के आसपास आरएसी और जिला फोर्स की व्यवस्था की गई है. लोकसभा प्रत्याशियों को मतगणना एजेंट पास बनाने के लिए सूचित कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्र पर उपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी तरह राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों की ओर से बनाए जा रहे काउंटर एजेंट को भी निर्वाचन विभाग द्वारा बनाए गए नियमों को बताया जा रहा है. केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है. दो अधिकारी के साथ में एक पुलिस अधिकारी की व्यवस्था की गई है. आठ-आठ घण्टे की ड्यूटी निर्धारित की गई है.

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा को देखते हुए अग्निशमन यंत्र और दमकल की व्यवस्था मौके पर पंहुचा दी गई है. करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र की छह विधानसभाओं की मतगणना जिले के राजकीय महाविद्यालय में करवाई जाएगी. बाकी दो विधानसभाओं के मतगणना की व्यवस्था गर्ल्स कॉलेज में की गई है. राजनैतिक दलों के प्रत्याशी और काउन्टिग एजेन्टों की व्यवस्था अलग-अलग की गई है. इस बार लोकसभा के चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से क्षेत्र में संपन्न कराए गए हैं. उन्होंने उम्मीद जताया कि मतगणना भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details