करौली.जिले में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सप्ताहिक समीक्षा और समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करवाने के निर्देश दिए. जिससे कि परिवादी को शीघ्र राहत मिल सके.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें, जिससे कि परिवादी को शीघ्र ही राहत मिल सके.
उन्होने एसीपी को 1 सितम्बर से लागू की जा चुकी नई ई-मित्र रेट लिस्ट का निरीक्षण समय समय पर करने और इस संबंध में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए. इसके अलावा बैठक में उन्होने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को स्कूलों में बकाया विद्युत कनेक्शनों को शीघ्र लगवाने, नगर परिषद के अधिकारी को शहर में साफ सफाई करवाने, पीएचईडी के अधिकारी को पेयजल की समस्या के साथ-साथ जिले में लीकेज की समस्या का भी शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए.
पढ़ें-करौली पुजारी हत्याकांड: आरोपियों को पंचायत ने किया गांव से बेदखल, Viral Video के बाद आया नया मोड़
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कोरोना के अधिक से अधिक सैंम्पल लेने, मौसमी बीमारियों के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण, एसडीएम देवेन्द्र सिंह परमार, सूचना और जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.