हिंडौन (करौली).जिले के हिंडौन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुनील दत्त ने बुधवार को मुख्य बाजारों का निरीक्षण किया. इस दौरान बाजार में उन्हें कई दुकानदार बिना मास्क लगाए हुए मिले. इस मामले को लेकर उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि लॉकडाउन 3.0 के तहत सभी दुकानदारों को विशेष निर्देश दिए गए हैं, जिस की वो पालना करे अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने हिंडौन के दुकानदारों से भी अपील की कि सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाकर ही ग्राहकों को सामान दे. साथ ही दिए गए निर्देशों की पालना कर के दुकानदार और ग्राहक दोनों ही कोरोना से अपनी रक्षा करे.