करौली.ADG सुनील दत्त शुक्रवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने SP कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों की समीक्षा की. साथ ही साइबर क्राइम को लेकर पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए. बैठक में जिले में बढ़ते अपराध नियंत्रण को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए. इस दौरान SP अनिल कुमार बेनीवाल, ASP प्रकाश बैरवा सहित जिले के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
ADG सुनील दत्त ने SP कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की ली बैठक एडिशनल डीजी सुनील दत्त ने बताया कि बैठक में जिले के अपराध की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और पीछे किस प्रकार कानून व्यवस्था के मुद्दे रहे हैं. पुलिस को उनसे कैसे निपटना है और किस प्रकार उन पर नजर रखनी है. इस बारे में पुलिस अधिकारियों से चर्चा की गई है.
उन्होंने बताया की कानून व्यवस्था, अपराध और पुलिस की जो प्राथमिकता है. उसमें पुलिस ने कहां-कहां पर अच्छा किया है. उसमें और क्या बेहतर हो सकता है. इसपर भी चर्चा की गई. अपराध पर नियंत्रण, कानून एवं शांति बनाए रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है इसके लिए आमजन और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित कर अपराध नियंत्रण के विशेष प्रयास किए जाएंगे.
पढ़ें:करौलीः वन विभाग के अधिकारियों पर परेशान करने का आरोप, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
इसके अलावा जिले में आवश्यक संसाधनों की पूर्ति और रिक्त पदों को भरने के लिए प्रस्तावों पर पुलिस अधिकारियों से चर्चा की गई. पुलिस अधिकारियों को जिले के लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए हैं.