राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अधिकारी सुनिश्चित करें कि किसी को सिलिकोसिस प्रमाण पत्र का नहीं मिले दोहरा लाभः ADM - Karauli Additional District Collector orders

करौली में सोमवार को सप्ताहिक समीक्षा और समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक मे ADM ने प्रतिदिन 25 सिलिकोसिस आवेदनों की जांच कर रिपोर्ट श्रम विभाग से समन्वय करते हुए भिजवाने के निर्देश दिए.

Silicosis certificate, Karauli Additional District Collector orders
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ली मीटिंग

By

Published : Feb 15, 2021, 11:09 PM IST

करौली. कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सप्ताहिक समीक्षा और समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक मे अति. जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने सिलिकोसिस प्रमाण पत्रों का प्रतिदिन 25 आवेदनों की जांच कर शाम 5 बजे तक रिपोर्ट श्रम विभाग को भिजवाने के निर्देश दिये. साथ ही यह सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार से दोहरा लाभ नहीं मिले. इसके लिए खनिज विभाग के सहायक अभियंता को निर्देशित किया.

बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सिलिकोसिस के जून 2019 से जारी किए गए प्रमाण पत्रों कि टीम बनाकर जांच करने के निर्देश दिए ताकि पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित नहीं रहे. उन्होंने बैठक में सीएमएचओं को कोरोना और मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्कता बरतने, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को जिले में सडक और भवन निर्माण सहित चल रहे अन्य कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश गिए.

पढ़ें-मृतक का शव अबू धाबी से गांव मंगवाने की मांग, ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

अति. जिला कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को पालनहार के प्रकरणों का निस्तारण करवाने, विद्युत विभाग के अधिक्षण अभियंता को शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर स्कूलों में बकाया कनेक्शनों को शीघ्र जारी करने साथ ही विद्यालयों के उपर से निकल रही विद्युत लाईन को भी शिफ्ट करवाने के निर्देश दिये. उन्होने सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उपनिदेशक को ई-मित्र कियोस्क पर लंबित जन आधार कार्डो का वितरण एवं निरीक्षण कर अनियमितता करने वाले ई-मित्रों पर कार्रवाई करने के संबंध में भी निर्देश दिये.

मॉडल खेल मैदान विकसित करें

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनरेगा के तहत विद्यालयों में आदर्श खेल मैदान बनाये जाने के संबंध में ब्लॉक स्तर से 5-5 ऐसे खेल मैदानों का चयन करें जिससे कि जिले में मॉडल खेल मैदान बनाये जा सके. जिससे विद्यालयों के वातावरण को देखकर ग्रामवासी भी मान-सम्मान से बात कर सकें. साथ ही खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढा सकें. इसके लिए अच्छे-अच्छे विचार देकर खेल मैदान का तकमीना तैयार करें. इसके लिए जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से समन्वय स्थापित कर मॉडल खेल मैदान विकसित करने का प्रयास करें.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि मॉडल खेल मैदान तैयार करने के लिए मनरेगा से पूरा बजट उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने सभी से व्यक्तिगत रूचि लेकर खेल मैदान बनवाने कि अपेक्षा कि जिससे कि ग्रामवासी सहित अन्य खेल मैदानों को देखकर प्रोत्साहित हों और अपने स्कूलों में मॉडल खेल विकसित करने के लिए आगे आयें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details