करौली. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला समन्वय समिति एव सप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार 18 जनवरी से 9वीं से 12 कक्षा तक विद्यालय खोले जाने हैं. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के साथ बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सतर्क रहकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया. साथ ही बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को सीएमआईएस पोर्टल संबंधी रिपोर्ट तय की गई समय सीमा में भिजवाने के निर्देश दिए.
बैठक की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिक्षण संस्थान कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए विद्यालयों के खुलने पर विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से मुक्त बनाए रखने के लिए शिक्षा, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास से संबंधित अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सतर्क रहकर कार्य करें.
इस संबंध में उन्होंने सीएमएचओं को आवश्यक तैयारिया समय से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए. साथ ही शिक्षण संस्थानों, विद्यालय संचालक, प्रधानाचार्य समस्त को निर्देशित किया है कि शिक्षण संस्थान खुलने की स्थिति में सभी से कोरोना बचाव संबंधी नियमों जैसे मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने, हाथों को सैन्टाइज करने नियमों का सख्ती से पालना करवाए जाना सुनिश्चित करें.