राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चीन के विरोध में उतरे स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता... चीनी कंपनियों का बहिष्कार करने की दी सलाह - अनुच्छेद 370

हिंडौन सिटी में शुक्रवार को स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने चीनी कंपनियों के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से मना किया.

चीन के खिलाफ विरोध, Protest against China

By

Published : Aug 30, 2019, 11:39 PM IST

करौली. जिले के हिंडौन सिटी में शुक्रवार को चौपड़ सर्किल में स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों ने चीन का विरोध किया. आपको बता दें, कि पिछले दिनों जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाने पर चीन ने इस मामले को संयुक्त राष्ट्र संघ में उठाने का प्रयास किया था. जिसकी वजह से स्वदेशी जागरम मंच के कार्यकार्ताओं ने चीन का विरोध किया. इस मौके पर संजय शर्मा, श्रीकांत शर्मा , विजय कुमार, धर्मेंद्र गेरा ,जीतू अग्रवाल उपस्थित रहे.

चीन के खिलाफ स्वदेशी जागरण मंच का विरोध

स्वदेशी जागरण मंच के सदस्य संजय शर्मा ने बताया कि भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाकर दो केंद्र शासित प्रदेश बनाया लेकिन चीन भारत के आंतरिक मामलों में पाकिस्तान का साथ देकर हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहा है. स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों ने चीन के इस बेहद कुकर्म की पूरी तरह से भर्त्सना करने की बात कही.

पढ़ें. पटवारी ने लगाया जानलेवा हमला का आरोप, 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इसके बाद उन्होंने कहा कि देशवासियों से हमारी गुजारिश है कि चीनी कंपनी भारत में सस्ती मशीनरी उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का निर्यात कर भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही है. हमारे छोटे- छोटे उद्योग को चौपट करने के साथ साथ बड़ी संख्या में युवाओं को बेरोजगार बना रही है. इसलिए सभी देशवासी चीनी कंपनियों का पूरी तरह से बहिष्कार करें. चीन ने भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के विरोध में सोमवार को प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details