करौली. जिले के हिंडौन सिटी में शुक्रवार को चौपड़ सर्किल में स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों ने चीन का विरोध किया. आपको बता दें, कि पिछले दिनों जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाने पर चीन ने इस मामले को संयुक्त राष्ट्र संघ में उठाने का प्रयास किया था. जिसकी वजह से स्वदेशी जागरम मंच के कार्यकार्ताओं ने चीन का विरोध किया. इस मौके पर संजय शर्मा, श्रीकांत शर्मा , विजय कुमार, धर्मेंद्र गेरा ,जीतू अग्रवाल उपस्थित रहे.
स्वदेशी जागरण मंच के सदस्य संजय शर्मा ने बताया कि भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाकर दो केंद्र शासित प्रदेश बनाया लेकिन चीन भारत के आंतरिक मामलों में पाकिस्तान का साथ देकर हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहा है. स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों ने चीन के इस बेहद कुकर्म की पूरी तरह से भर्त्सना करने की बात कही.