करौली.जिले में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव के ग्राफ बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. शुक्रवार को करौली शहर मे कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस प्रशासन ने 19 दुकानों पर कार्रवाई करते हुए दुकानों का चालान किया और उनसे जुर्माना राशि वसूल की. साथ ही एक स्टील के बर्तन के गोदाम पर सीज करने की करवाई की गई.
उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार ने बताया कि डीएसपी मनराज के साथ शहर के बाजार का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में जिन दुकानों को अनुमति नहीं दी गई और फिर भी वो दुकानें खुली मिली उन दुकानों पर चालानी कार्रवाई की गई है. शहर में एक बड़े स्टील के बर्तन के गोदाम को सीज करने की कार्रवाई की गई है.
उपखंड अधिकारी ने बताया कि बाजार में बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे लोगों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की गई है. उपखंड अधिकारी ने बढ़ते कोरोना के केसों को लेकर लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले और अपने पास की ही दुकानों पर से खरीदारी करें.
पढ़ें-कोरोना संकट की इस घड़ी में राजनीति से परे होकर एकजुटता की मिसाल पेश करें: CM गहलोत
टाउन चौकी प्रभारी दिनेश मीणा ने बताया कि बाजार में दुकानों पर भीड़ भाड़ मिलने और कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन नहीं करने पर 19 दुकानों पर कार्रवाई की गई. साथ ही उनसे 3,900 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की अनुमति के बिना खुल रही दुकानों के खिलाफ भी कार्रवाई की है.