राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली ACB की कार्रवाई, लाइनमैन 16 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार - Karauli News

करौली ACB (Karauli ACB) की टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए एक लाइनमैन को 16 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी रिश्वत की यह राशि घरेलू विद्युत कनेक्शन को बंद करने की एवज में मांग रहा था.

Karauli ACB action,  ACB action in Karauli
करौली ACB की कार्रवाई

By

Published : Jul 3, 2021, 7:23 PM IST

करौली.जिला ACB (Karauli ACB) की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग सपोटरा के लाइनमैन को 16 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. लाइनमैन ने बिजली कनेक्शन काटने की एवज में रिश्वत की राशि मांगी थी. फिलहाल, सपोटरा थाना में एसीबी टीम की कार्रवाई जारी है.

पढ़ें- BVG कंपनी रिश्वत प्रकरण: राजाराम और बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि ओमकार सप्रे को भेजा जेल

करौली एसीबी (Karauli ACB) टीम के डीएसपी अमर सिंह मीणा ने बताया कि परिवादी गुरुचरण ने 2 जुलाई को करौली ब्यूरो कार्यालय में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की थी. रिपोर्ट में उसने बताया था कि वह गांव चीरी की नरौली का रहने वाला है और करीब 1 वर्ष से भगत के होटल के पास कैलादेवी में परिवार के साथ रहता है. उसके गांव का मकान करीब 1 वर्ष से बंद है. जिसका घरेलू विद्युत कनेक्शन कटवाने के लिए अब तक का परिवादी ने बकाया बिल भी भर दिया.

करौली ACB की कार्रवाई

रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि लाइनमैन उक्त कनेक्शन की डीसी रिपोर्ट की एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है. एसीबी (Karauli ACB) की टीम ने शिकायत दर्ज करने के बाद मामले का सत्यापन करवाया, जिसमें घरेलू विद्युत कनेक्शन को बंद करने की एवज में 16 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेने पर सहमत होना पाया गया.

डीएसपी ने बताया कि शनिवार को आरोपी ने परिवादी को अपने निजी निवास पर बुलाकर रिश्वत की राशि को लेकर टेबल पर रखी नोटबुक में रख दिया. इसके बाद ACB की टीम ने मौके पर ही रिश्वत की राशि सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी ने बताया कि अप्रिय घटना होने के अंदेशा के कारण आरोपी को टीम की ओर से सपोटरा पुलिस थाना लाया गया, जहां कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details