करौली.टोडाभीम थाना पुलिस ने एक विमंदित 14 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.
थानाधिकारी रामरूप मीना ने बताया पुलिस द्वारा गठित टीम ने शनिवार को दुष्कर्म मामले में कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी अरेन्द्र उर्फ़ बंदर पुत्र मोतीराम मीना को नेशनल हाईवे पर बालाजी मोड़ से गिरफ्तार किया है. जहां से आरोपी कहीं भागने की फ़िराक में था. थानाधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर पीड़ित के पिता के द्वारा पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा गया था. तभी से पुलिस को आरोपी की तलाश थी. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर अनुसन्धान कर रही है.