करौली. जिले के हिंडौन शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गत 7 जनवरी को रात्रि गश्त के दौरान पिकअप वाहन की टक्कर से आरएसी के एक जवान की मौत हो गई थी. जिसके बाद इस मामले में काफी छानबीन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी वाहन चालक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से ही पिकअप चालक पिकअप को लेकर फरार हो गया था.
जिसके बाद एसपी की ओर से गठित टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि जवान की मौत की घटना के बाद से ही एसपी मृदुल कच्छावा ने आरोपी की तलाश को लेकर एडिशनल एसपी प्रकाश चंद और डीवाईएसपी किशोरीलाल के सुपर विजन में पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर कार्रवाई शुरू कराई गई. जिसमें हिण्डौन-करौली, महवा, गंगापुर सिटी और बयाना मार्ग स्थित टोल प्लाजा पर घटना की रात को गुजरने वाले सभी वाहनों की सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बारीकी से जांच पड़ताल की गई.