राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: छानबीन और CCTV फुटेज के जरिए आरएसी जवान को टक्कर मारने वाला आरोपी गिरफ्तार - कोतवाली थाना क्षेत्र में आरएसी जवान की मौत

करौली में गत 7 जनवरी को रात्रि गश्त के दौरान पिकअप वाहन की टक्कर से आरएसी के एक जवान की मौत हो गई थी. घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से ही पिकअप चालक पिकअप को लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद एसपी ने टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

karauli news, rajasthan news, करौली न्यूज, राजस्थान न्यूज
आरएसी जवान को टक्कर मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 20, 2021, 9:17 PM IST

करौली. जिले के हिंडौन शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गत 7 जनवरी को रात्रि गश्त के दौरान पिकअप वाहन की टक्कर से आरएसी के एक जवान की मौत हो गई थी. जिसके बाद इस मामले में काफी छानबीन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी वाहन चालक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से ही पिकअप चालक पिकअप को लेकर फरार हो गया था.

जिसके बाद एसपी की ओर से गठित टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि जवान की मौत की घटना के बाद से ही एसपी मृदुल कच्छावा ने आरोपी की तलाश को लेकर एडिशनल एसपी प्रकाश चंद और डीवाईएसपी किशोरीलाल के सुपर विजन में पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर कार्रवाई शुरू कराई गई. जिसमें हिण्डौन-करौली, महवा, गंगापुर सिटी और बयाना मार्ग स्थित टोल प्लाजा पर घटना की रात को गुजरने वाले सभी वाहनों की सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बारीकी से जांच पड़ताल की गई.

जिसमें वजीरपुर मार्ग पर टोल प्लाजा पर एक वाहन को संदिग्ध मानकर पुलिस ने वाहन नंबर जुटाकर वाहन चालक तक पहुंचने का प्रयास किया. पुलिस के अनुसार दोषी वाहन चालक देवेंद्र धामनी भाजरा, उत्तर प्रदेश का निकला है. पुलिस को आरोपी के दौसा के लालसोट में होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने लालसोट मे दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें:बाड़मेर चौहटन रोड़ रेलवे फाटक पर बनेगा ओवरब्रिज, 31.51 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 7 जनवरी को रात्रि गश्त के दौरान हिण्डौन के गौशाला के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से आरएसी जवान भूप सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जबकि दो पुलिस कर्मी घायल हुए थे. जिसके बाद आरोपी को और वाहन को जप्त करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने सहित पिकअप वाहन को जप्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details