करौली.जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को सपोटरा में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई में सपोटरा तहसीलदार और लिपिक को आठ हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. इन गिरफ्तार आरोपियों ने पेट्रोल पम्प की एनओसी देने के लिए परिवादी से राशि मांगी थी, जिसके बाद एसीबी ने यह कार्रवाई की है.
रिश्वत लेते सपोटरा तहसीलदार और लिपिक ट्रैप एसीबी उपअधीक्षक अमर सिंह ने बताया कि सपोटरा तहसीलदार के खिलाफ परिवादी संजीव कुमार सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी मिझोरा ने परिवाद दर्ज करवाया था. इस परिवाद में परिवादी संजीव कुमार से सपोटरा तहसीलदार विष्णु कुमार भारद्वाज और कनिष्ठ सहायक वीरेंद्र कुमार मंगल के द्वारा कैलादेवी रोड पर स्वीकृत पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने की एवज में 8 सितंबर को आठ हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.
पढ़ें-चितौड़गढ़ः 50 हजार की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ तकनीकी सहायक गिरफ्तार
इस पर परिवादी ने 14 सितंबर को आठ हजार रुपए की रिश्वत राशि देने की बात कही थी, जिसको तय समय अनुसार 14 सितंबर को 5:30 बजे देना तय हुआ था. परिवादी संजीव कुमार ने तहसीलदार द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी में दर्ज करवाई. इसके बाद एसीबी ने परिवादी के तय समय अनुसार सपोटरा तहसीलदार विष्णु कुमार भारद्वाज और सहायक वीरेंद्र कुमार मंगल को धर दबोचा.
उन्होंने बताया कि टीम ने आरोपी तहसीलदार से उनके द्वारा पहनी हुई पेंट की बायी जेब से रिश्वत की राशि बरामद की गई है. मौके पर कार्रवाई करके सहायक लिपिक वीरेंद्र कुमार मंगल सहित सपोटरा तहसीलदार विष्णु कुमार भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पुछताछ की जा रही हैं. वहीं, तहसीलदार और बाबू के ट्रैप होने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों सहित कार्मिकों में हड़कंप मच गया है.