राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dausa ACB action in Karauli: दलाल के साथ पटवारी हुआ ट्रैप, 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार - ACB arrested Patwari and broker in Karauli

करौली के हिण्डौन शहर में गुरूवार को दौसा एसीबी ने तहसील कार्यालय में रिश्वत लेते हुए पटवारी राहुल डागुर और दलाल स्टाम्प वेंडर ईश्वर सिंह धाकड़ को गिरफ्तार (ACB arrested Patwari and broker in Karauli) किया. जानकारी के अनुसार एक कृषि भूमि के आवासीय भूमि में नामांतरण के मामले में मौका रिपोर्ट बनाने के लिए परिवादी से 11 हजार 500 रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी. हालांकि सौदा 8 हजार रुपए में तय हुआ.

ACB arrested Patwari and broker in Karauli
दौसा एसीबी की करौली में कार्रवाई....दलाल के साथ पटवारी हुआ ट्रैप, 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By

Published : Apr 7, 2022, 8:00 PM IST

करौली. जिले के हिण्डौन शहर में गुरूवार को दौसा एसीबी के एडिशनल एसपी महेंद्र शर्मा ने हिण्डौन तहसील कार्यालय में रिश्वत लेते हुए पटवारी राहुल और दलाल स्टाम्प वेंडर ईश्वर सिंह धाकड़ को गिरफ्तार किया (ACB arrested Patwari and broker in Karauli) है.

बताया गया है कि एक कृषि भूमि के आवासीय भूमि में नामांतरण के मामले में मौका रिपोर्ट बनाने के लिए परिवादी से 11 हजार 500 रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी. लेकिन परिवादी ने इतने रुपए देने से मना कर दिया. जिसके बाद 8 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. परिवादी ने भ्रष्टाचार ब्यूरो के टोल फ्री नम्बर 1064 पर शिकायत की. इसके बाद दौसा एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से की गई. जिसमें दौसा के एडिशनल एसपी महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में हिण्डौन तहसील कार्यालय पहुंचकर पटवारी राहुल डागुर को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. इसी के साथ एक दलाल स्टाम्प वेंडर को भी गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:Bharatpur ACB Action in Kota: सीनियर डीसीएम 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details