राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: ABVP ने मनाई सुभाष चन्द्र बोस की जंयती, नेताजी के दिखाए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जंयती के अवसर पर करौली में ABVP के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कार्यक्रताओं ने उनके जीवन के नक्शे कदम पर चलने का संकल्प लिया.

Karauli latest Hindi news,  birth anniversary of Subhash Chandra Bose in Karauli
ABVP ने मनाई सुभाष चन्द्र बोस की जंयती

By

Published : Jan 23, 2021, 7:54 PM IST

करौली. करौली में शनिवार को ABVP की ओर से सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जंयती मनाई गई. इस अवसर पर ABVP के कार्यकर्ताओं ने बोस के चित्रपट पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उनके जीवन के नक्शे कदमों पर चलने का संकल्प भी लिया.

पढ़ें-करौली में पानी की समस्या, सिंचाई और पीने के पानी के लिए किसानों ने किया प्रदर्शन

ABVP के कृष्णा गुलपारिया ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कार्यकर्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस का चित्रपट लगाकर जयंती मनाई. सुभाष चंद्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे. उन्होंने देश को अंग्रेजों से मुक्ति दिलवाने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया था. उनका नारा जय हिंद भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया. इनका जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ था.

करौली के इस इलाके में 74 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव, जाने पूरा मामला

जिले में शुक्रवार को अमरेकी चोबेकी गांव के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने जिला कलेक्ट्रेट में गुर्जर नेता विजय बैसला के नेतृत्व में कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग से मूलभूत सुविधाओं की समस्या समाधान की मांग की. साथ ही समस्या का समाधान नहीं होने पर आदोलन की चेतावनी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details