करौली.जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार में आतंकवादियों की ओर से किए गए ग्रेनेड ब्लास्ट में करौली के महु-इब्राहिमपुर निवासी एक जवान शहीद हो गया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कुपवाडा के तंगधार में सीआरपीएफ की जाट बटालियन-2 पर शनिवार को आतंकवादियों की ओर से ग्रेनेड ब्लास्ट का हमला बोल दिया. जिसमें जोगिंदर सिंह सोलंकी पुत्र सुरेश सोलंकी शहिद हो गया. वहीं साथ मे मौजूद एक जवान घायल हो गया. हमले में घायल हुए एक जवान को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
परिजनों ने बताया कि शहिद की सूचना हमले के पास मौजूद जाट बटालियन-17 में सैनिक देवेंद्र सिंह ने जोगिंदर सिंह ने दी. शहिद होने की जानकारी दुरभाषा द्वारा परिजनों को दी गई. बता दें कि कुपवाड़ा के तंगधार मे शहीद हुआ सीआरपीएफ का जवान जोगिंदर सिंह करौली जिले के हिंडौन सिटी उपखंड अंतर्गत महू इब्राहिमपुर गांव का निवासी है.