करौली.नादौती पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सोप में जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव की अध्यक्षता में मंगलवार देर रात तक रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ. चौपाल में ग्रामीणों ने कलेक्टर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक का अभाव, पशुओं का समय पर टीकाकरण कराने, सरकार की तरफ से चलाई गई शुभ शक्ति योजना का लाभ दिलवाने, सड़कों को दुरूस्त करवाने, राशन डीलर की संख्या बढ़ाने, पेयजल की समस्या का निस्तारण करने और क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की.
इस पर कलेक्टर ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियो को ग्रामीणों की समस्या का शीघ्र निस्तारण करने के लिए पाबंद किया. जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने ग्रामीणों की मांग पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शीघ्र चिकित्सक की व्यवस्था की जाए. मौसमी बीमारियों के संबंध में सतर्कता बरतने की बात कही. पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक को गांव में निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाने और समय पर टीकाकरण करवाने के निर्देश दिये.
पढ़ेंः करौली: शहर की सड़कों पर खुलेआम घूम रहे 'यमराज', राह चलते राहगीरों के लिए बन रहे जी का जंजाल
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूल में रेमेडियल क्लास लगाने के निर्देश दिये. कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों को शुभ शक्ति योजना लाभ दिलवाने, सड़कों का जल्द ही पेच वर्क करवाने, क्षेत्र में राशन डीलरों की संख्या बढ़ाने, ग्रामीणों की पेयजल समस्या का निस्तारण करने, विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने और ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढ़ रहे स्मैक के नशे के कारोबार पर नाराजगी जताते हुए पुलिस प्रशासन के प्रति रोष जाहिर किया.