करौली.करौली एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में सोमवार को चिकित्सा विभाग की ओर से करौली ब्लॉक की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीणा ने कोविड-19 वैक्सीनेशन लाभार्थियों का डाटा एकत्रित कर समय पर भिजवाने के निर्देशित किया. साथ ही डाटा को समय पर भिजवाने और पेंडेंसी को समय रहते निपटाने के भी आदेश दिया.
डाॅ. मीना ने पेंडेंसी को समय रहते निपटाने के निर्देश के साथ नीति आयोग अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य सूचकांको में विशेष ध्यान देने की जरूरत भी जताई. उन्होंने एएनसी सेवाओं में गुणवत्ता लाने, एमसीएचएन सत्रों के दौरान सेवाओं में सुधार लाने, कोल्ड चैन का साप्ताहिक निरीक्षण कर खामियों को दूर करने का निर्देश दिए. साथ ही आवंटित नसबंदी केसों में लक्ष्य प्राप्ति, अंतरा इंजेशन की प्रदानता सुनिश्चित करने सहित सेक्टर मिटिंग को गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देशित किया.