राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में 84 युवा चयनित - नौकरी

करौली में युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के देने के लिए कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग ने एकदिवसीय कैम्पस प्लेसमेन्ट शिविर का आयोजन किया. जिसमें 84 युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया गया.

कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में 84  युवा चयनित

By

Published : Jun 28, 2019, 9:48 PM IST

करौली. जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग ने शुक्रवार को डाइट परिसर में एकदिवसीय कैम्पस प्लेसमेन्ट शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सैकडों युवाओं ने भाग लिया.

कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में 84 युवा चयनित

डाइट परिसर में आयोजित प्लेसमेंट शिविर में 84 युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया गया. इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी जगदीश नारायण निर्वाण ने युवाओं से रोजगार शिविर का लाभ लेकर रोजगार से जुडने और स्वंय का व्यवसाय कर आत्मनिर्भर बनने की अपेक्षा की. जिससे कि वे रोजगार के माध्यम से अपने एवं अपने परिवार को मजबूत बना सकते हैं. सरकार द्वारा शिविर आयोजित कर लोगों को रोजगार के लिए अवसर उपलब्ध कराये जाते हैं. शिविर में विभिन्न कम्पनियों द्वारा 84 युवाओं का चयन किया गया.

शिविर में निजी कंपनियों के द्वारा कम से कम 10 वीं पास तथा 18 से 35 वर्ष आयु सीमा के युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड एवं सेल्स एडजेक्टिव के पदों के लिए चयनित किया गया. शिविर में स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रदर्शिनी लगाई गई.



ABOUT THE AUTHOR

...view details