राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में नहीं रुक रहा कोरोना का कहर, अब SP सहित 8 लोग मिले कोरोना संक्रमित - करौली में मिला कोरोना पॉजिटिव

करौली में कोरोना संक्रमण का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. शनिवार को आई रिपोर्ट में पुलिस अधीक्षक सहित आठ लोगों पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने आनन-फानन में जिला कलेक्टर का भी सैंपल लिया है.

corona positive found in karauli, करौली में मिला कोरोना पॉजिटिव
करौली में मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Oct 24, 2020, 2:48 PM IST

करौली. जिले में कोरोना संक्रमण का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में शनिवार को आई रिपोर्ट में पुलिस अधीक्षक सहित आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पुलिस अधीक्षक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने आनन-फानन में जिला कलेक्टर का भी सैंपल लिया. वहीं एसपी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

करौली सीएमएचओ दिनेश मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन नए मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं. जो चिंता का विषय बनता जा रहा है. शनिवार को जिले में पुलिस अधीक्षक मृदृल कच्छावा सहित आठ लोगों की कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है.

उन्होंने बताया कि करौली शहर से पुलिस अधीक्षक, जिले के हिण्डौन उपखंड से चार और टोडाभीम उपखंड से तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा कोरोना संक्रमित पाए गए कोरोना संक्रमितों के घर जाकर ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.

कोविड केयर सेंटर के प्रभारी जगमोहन माली ने बताया की शनिवार को मिली रिपोर्ट में पुलिस अधीक्षक मृदृल कच्छावा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. पुलिस अधीक्षक को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री जुटाई जा रही है. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग का भी घर पर जाकर सैंपल लिया गया है.

पढ़ेंःजयपुर: कांग्रेस से बागी हुए प्रत्याशियों पर लटकी निष्कासन की तलवार

बता दें कि गुर्जर महापंचायत के दौरान आईएएस नीरज के. पवन के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला सहित पुलिस अधीक्षक और हिण्डौन एसडीएम ने भी कोरोना की जांच कराई थी. लेकिन वो रिपोर्ट नेगेटिव आई. उसके बाद वापस से पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को कोरोना की जांच कराई थी. जिसके बाद शनिवार को मिली रिपोर्ट में पुलिस अधीक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पुलिस अधीक्षक के कोरोना संक्रमित मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details