करौली. जिले में कोरोना संक्रमण का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में शनिवार को आई रिपोर्ट में पुलिस अधीक्षक सहित आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पुलिस अधीक्षक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने आनन-फानन में जिला कलेक्टर का भी सैंपल लिया. वहीं एसपी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
करौली सीएमएचओ दिनेश मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन नए मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं. जो चिंता का विषय बनता जा रहा है. शनिवार को जिले में पुलिस अधीक्षक मृदृल कच्छावा सहित आठ लोगों की कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है.
उन्होंने बताया कि करौली शहर से पुलिस अधीक्षक, जिले के हिण्डौन उपखंड से चार और टोडाभीम उपखंड से तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा कोरोना संक्रमित पाए गए कोरोना संक्रमितों के घर जाकर ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.