करौली. जिले में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव के ग्राफ बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. बुधवार को करौली शहर में कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं करने और जन अनुशासन पखवाड़े का उल्लंघन करने पर पुलिस प्रशासन ने सात दुकानों को सीज कर दिया. साथ ही तीन दुकानदारों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार करने की कारवाई की गई.
उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र और डीएसपी मनराज के साथ शहर के बाजार का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में जिन दुकानों को अनुमति नहीं दी गई थी और फिर भी वह दुकानें खोले हुए थे उनपर चालान की कार्रवाई की गई है. साथ ही शहर में पांच बैंगल की दुकान, एक स्पेलर मील, एक फर्नीचर की दुकान को सीज करने की कारवाई की गई है. उपखंड अधिकारी ने बताया कि बाजार में बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. साथ ही शहर के मेन गेटों पर बेरिकेड्स लगाये गये हैं.