राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोविड गाइडलाइन की अवहेलना पर 7 दुकानें सीज, तीन लोगों को किया गिरफ्तार - Three people arrested

करौली शहर में बुधवार को कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने और जन अनुशासन पखवाड़े की अवहेलना पर पुलिस प्रशासन ने सात दुकानों पर कार्रवाई कर उन्हें सीज कर दिया. साथ ही तीन दुकानदारों को शांतिभंग करने के आरोप में पुलिस हिरासत में लिया गया है.

करौली प्रशासन की कार्रवाई , सात दुकानें सीज की गईं, Overriding the covid Guideline, Karauli administration action, Seven shops sewed
कोविड गाइडलाइन की अवहेलना पर कार्रवाई

By

Published : Apr 28, 2021, 6:00 PM IST

करौली. जिले में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव के ग्राफ बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. बुधवार को करौली शहर में कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं करने और जन अनुशासन पखवाड़े का उल्लंघन करने पर पुलिस प्रशासन ने सात दुकानों को सीज कर दिया. साथ ही तीन दुकानदारों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार करने की कारवाई की गई.

कोविड गाइडलाइन की अवहेलना पर कार्रवाई

उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र और डीएसपी मनराज के साथ शहर के बाजार का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में जिन दुकानों को अनुमति नहीं दी गई थी और फिर भी वह दुकानें खोले हुए थे उनपर चालान की कार्रवाई की गई है. साथ ही शहर में पांच बैंगल की दुकान, एक स्पेलर मील, एक फर्नीचर की दुकान को सीज करने की कारवाई की गई है. उपखंड अधिकारी ने बताया कि बाजार में बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. साथ ही शहर के मेन गेटों पर बेरिकेड्स लगाये गये हैं.

पढ़ें:सावधान! कोरोना निगेटिव की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले 2 लोग गिरफ्तार, घरों से खुद ले जाते थे सैंपल

एसडीएम ने बताया कि अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है. उपखंड अधिकारी ने बढ़ते कोरोना के केसों को लेकर लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलें और अपने पास की ही दुकानों पर खरीदारी करें. कोतवाली थानाधिकारी रामेश्वर दयाल ने बताया कि बाजार में दुकानों पर भीड़ भाड़ मिलने और कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन नहीं करने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की अनुमति के बिना खुल रही दुकानों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. साथ ही तीन दुकानदारों को शांतिभंग मे गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details