हिंडौन सिटी (करौली). शहर के चौबे बंध के पास मंगलवार को सवारियों से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे करीब पांच से अधिक सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
टेंपो में अधिकांश सवारियां जटनगला के जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी और अभिभावक हैं. जो दीपावली के दस दिवसीय अवकाश पर बच्चों को लेने नवोदय विद्यालय गए थे. अभिभावक बच्चों के साथ टेंपो में बैठे थे. सवारियों का कहना है कि तेज गति से टेंपो चलाने के कारण टेंपो बेकाबू हो गया, जिससे हादसा हो गया.