राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में टेंपो पलटने से पांच से अधिक लोग घायल - करौली लेटेस्ट न्यूज

करौली के हिंडौन सिटी में मंगलवार को एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे टेंपो में बैठे 6 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Karauli Accident News, करौली न्यूज

By

Published : Oct 22, 2019, 10:42 PM IST

हिंडौन सिटी (करौली). शहर के चौबे बंध के पास मंगलवार को सवारियों से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे करीब पांच से अधिक सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टेंपो पलटने से 6 लोग घायल

टेंपो में अधिकांश सवारियां जटनगला के जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी और अभिभावक हैं. जो दीपावली के दस दिवसीय अवकाश पर बच्चों को लेने नवोदय विद्यालय गए थे. अभिभावक बच्चों के साथ टेंपो में बैठे थे. सवारियों का कहना है कि तेज गति से टेंपो चलाने के कारण टेंपो बेकाबू हो गया, जिससे हादसा हो गया.

पढ़ें-उदयपुर में PNB से 19 लाख लूटे, पूरी वारदात CCTV में कैद

टेंपो पलटने के बाद कुछ सवारियां टेंपो से बाहर निकलकर गिर गईं और कुछ लोग टेंपो के नीचे दबकर घायल हो गए. घटना से सड़क पर कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना देकर बुलवाया और घायलों को राजकीय अस्पताल भेजवाया. घायलों में बनकी निवासी 6 वर्षीय बालिका संजना बेड़ा और रामहरी, ढिढोरा के बाढ़ निवासी दीपक और सौरव, करणपुर निवासी रमेश चन्द और अतर सिंह हैं. मेडिकल ज्युरिष्ट डॉ. पुष्पेन्द्र गुप्ता ने जानकारी दी है कि घायलों की स्थिति सामान्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details