करौली.जिले के सपोटरा थाना अंतर्गत लेदिया गांव में मंगलवार को तीन बच्चों की तलाई में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया और गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया. बताया जा रहा है कि ये तीनों बच्चे घर से पतंग उड़ाने की बात कहकर निकले थे.
मिली जानकारी के अनुसार लेदिया गांव में कुछ दिन पहले नवीन तलाई का निर्माण हुआ था. जिसमें बरसात का पानी भर गया था. जहां पर लेदिया गांव के 5 बच्चे पतंग उड़ाने के लिए पहुंचे थे. जब बच्चे पतंग उड़ा रहे थे. तभी उनमें से तीन बच्चे तलाई में नहाने लग गए और दो बच्चे वहीं पतंग उड़ा रहे थे. लेकिन अचानक से एक बच्चे का पैर फिसल गया और बच्चा गहरे पानी में चला गया. उसको बचाने के लिए तलाई के किनारे नहा रहे दोनों बच्चे भी गहरे पानी में उतरे. इस दौरान तीनों की तलाई में डूबने से मौत हो गई.
पढ़ें-अलवर: तेज गति से आ रही कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत