करौली. पुलिस ने मंगलवार को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए 410 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक को जब्त किया. आरोपी प्रतापगढ़ जिले से करौली में अवैध स्मैक को बेचने को आये थे. पुलिस ने सूचना मिलते ही चार लोगों को दबोच लिया.
पढ़ेंःजयपुरः ज्वेलरी शोरूम में सेंधमारी कर 15 लाख के जेवरात चोरी, पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से कर रही चोरों की तलाश
जब्त कि गई अवैध स्मैक का अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य करीब 50 लाख रुपए है. अवैध स्मैक का अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य करीब 50 लाख रुपए है. पुलिस ने सौदागरों से 8,630 रुपए और एक बाइक भी जब्त की. पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने तस्करों का खुलासा करते हुए बताया कि जिला पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान 'Operation Flush Out' के तहत साईबर सेल और थानाधिकारी दिनेश चन्द मीना नई मण्डी की ओर से सयुंक्त रूप से कार्रवाई की.
पढ़ेंःसचिन पायलट बड़े कद के नेता, कांग्रेस में कोई खींचतान नहीं : सालेह मोहम्मद
स्मैक तस्कर आलम खान, अमान खान, ताजुउद्वीन, त्रिलोक को कुल 410 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही स्मैक बिक्री राशि 8,630 रुपए और परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल को भी जब्त किया
ऐसे कार्रवाई को दिया अंजाम
एसपी ने बताया कि Operation Flush Out के तहत जिला साइबर सेल टीम को सूचना मिली कि चार लोग भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ को हिंडौन सिटी लेकर आने वाले हैं. इस पर थानाधिकारी नईमण्डी हिण्डौन सिटी दिनेश कुमार मीना ने नाकाबंदी कराई. इस दौरान महवा की तरफ से बाइक पर सवार चार लोग आते दिखाई दिए. पुलिस नाकाबंदी को देखकर वापस बाइक लेकर भागने लगे. इस पर पुलिस ने रोका तो चारों बाइक को छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे. इस पर पुलिस को शक हो गया.
चारों के पास मिली स्मैक
पुलिस ने आरोपियों के नाम पूछे, जिसमें पहले ने अपना नाम आलम खान बताया. उसके पास से 255 ग्राम स्मैक व 6630 रुपए मिले. दूसरे आरोपी अमान खान के पास से 65 ग्राम स्मैक व 700 रुपए मिले. तीसरे आरोपी ताजुउद्वीन के पास से 50 ग्राम स्मैक मिली और चौथे आरोपी त्रिलोक के पास से 40 ग्राम स्मैक व 1300 रुपए मिले. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. कई प्रमुख अवैध मादक पदार्थ तस्करों के नाम सामने आने की सम्भावना है.