राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019ः करौली के पीजी महाविद्यालय में 40 और राजकीय कन्या महाविद्यालय में 44.27 फीसदी मतदान - करौली छात्रसंघ चुनाव न्यूज

करौली महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन की तैनाती के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुए. जिले के पीजी महाविद्यालय में कुल 40 प्रतिशत तो वहीं राजकीय कन्या महाविद्यालय में 44.27 प्रतिशत मतदान हुआ.

Student union election news, करौली न्यूज

By

Published : Aug 27, 2019, 6:07 PM IST

करौली. जिले के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए हैं. पीजी महाविद्यालय में 4060 मतदाताओं में कुल 40 प्रतिशत ही मतदान हुआ. वहीं राजकीय कन्या महाविद्यालय में 698 वोटरों के बीच कुल 44.27 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.

पढ़ें- धौलपुर की गब्बर दादा गैंग के दो सक्रिय इनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार जब्त

राजकीय पीजी महाविद्यालय में छात्रसंघ के अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. चुनाव अधिकारी कल्याण लाल मीणा ने बताया कि महाविद्यालय के 4060 वोटरों में कुल 1660 वोटरों ने ही मतदान किया है. जो पिछली बार के मुकाबले 3.5 प्रतिशत अधिक है. वोटरों के लिए 8 मतदान बूथ बनाए गए थे.

करौली के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान संपन्न

पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2019: धौलपुर के सभी सरकारी कॉलेजों में शांतिपूर्ण मतदान, कल मतगणना​​​​​​​

वहीं राजकीय कन्या महाविद्यालय के चुनाव अधिकारी हरकेश मीणा ने बताया कि महाविद्यालय के 698 छात्रों में से 309 छात्राओं ने मतदान में भाग लिया. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं ने मतदान में हिस्सा लिया. बुधवार को 11 बजे से मतगणना की जाएगी. जिसके बाद चुनाव परिणाम घोषित कर विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details