करौली. जिले में शनिवार को एक साथ कोरोना वायरस पॉजिटिव के 4 मामले सामने आए हैं. यह चारों पॉजिटिव मरीज प्रवासी हैं. जिले में नए चार नए कोरोना पॉजिटि मरीजों के आने के बाद यहां मरीजों संख्या बढ़कर 16 हो गई है. प्रशासन ने एहतियातन तौर पर कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों के स्थानो पर जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा के आदेश जारी कर दिए हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश मीणा मीणा ने बताया कि शनिवार को जारी कोरोना पॉजिटिव सैंपल्स की रिपोर्ट में जिले के 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उन्होंने बताया की यह चारों बाहर से आये हुए प्रवासी हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को आयी रिपोर्ट में टोडाभीम तहसील के नांगल शेरपुर गांव निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है. जो बीते दिनों ही महाराष्ट्र से आया है. इसी प्रकार हिंडौन शहर के रज्जाक नगर निवासी एक महिला में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. उसकी ट्रैवल हिस्ट्री के अनुसार पॉजिटिव महिला कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश से आयी.
पढ़ेंःExclusive: NFSA या अन्य योजनाओं का लाभ नहीं लेने वाले प्रवासी श्रमिकों को 15 जून से मिलेगा राशन