हिण्डौन सिटी (करौली).नई मंडी थाना क्षेत्र के क्यारदा गांव में बीती रात ट्रक रुकवाकर ड्राइवर से रुपये लूटने का मामला सामने आया है. ट्रक ड्राइवर से ट्रक के कागज, आरसी और चाबी लूटकर भागने और फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसी के साथ पुलिस ने एक कार भी बरामद की है. पुलिस आरोपियों से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है.
नई मंडी थाना प्रभारी रामरूप मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत मंगलवार को लूट व फिरौती मांगने की घटना में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि 28 जून की रात को करौली से अलवर जा रहे सिल्का से भरे एक ट्रक को चार बदमाशों ने आगे कार लगाकर रोक लिया और ट्रक ड्राइवर पर दुर्घटना कर भागने की बात कहकर नीचे उतार लिया.