राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

300 किलो नकली पनीर जब्त, मौके पर किया नष्ट, 3 लोगों को किया गिरफ्तार - 3 arrested in adulterated paneer seized case

चिकित्सा विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को एक डेयरी से 300 किलो नकली पनीर पकड़ा गया. इस पनीर को मौके पर ही नष्ट करवाया (adulterated paneer destroyed in Karauli) गया. पुलिस ने इस मामले में फैक्ट्री संचालक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

300 kg adulterated paneer destroyed in Karauli, 3 accused arrested
300 किलो नकली पनीर किया नष्ट, 3 लोगों को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 26, 2022, 9:44 PM IST

करौली. चिकित्सा विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय से 300 किलो नकली पनीर सहित केमिकल और यूरिया जब्त किया है. टीम ने सैंपल लेकर नकली पनीर को नष्ट (adulterated paneer destroyed in Karauli) कराया. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

करौली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश चंद मीणा ने बताया कि करौली जिला मुख्यालय के रीको क्षेत्र में स्थित राधारानी डेयरी पर नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री की सूचना मिली. सूचना पर करौली पुलिस के सहयोग से छापेमारी कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान 300 किलो नकली पनीर को मौके पर ही नष्ट कराया गया. इसी के साथ पनीर व पामोलिन रिफाइंड तेल के नमूने लिए गए हैं.

पढ़ें:जयपुर में 2000 किलो नकली पनीर और 400 किलोग्राम क्रीम जब्त

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रिफाइंड तेल के तीन टीन एवं यूरिया का 50 किलो का कट्टा और दो कट्टों में केमिकल सेंज को भी जब्त किया गया. मीणा ने बताया कि मौके पर खाद्य निरिक्षक जगदीश प्रसाद को भेजकर नकली पनीर के सैंपल लिए गए हैं. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक भरतपुर जिले के नंगला हरसुख निवासी सतवीर जाट, कर्मचारी आदिल और तालेवर जाट को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details