करौली. चिकित्सा विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय से 300 किलो नकली पनीर सहित केमिकल और यूरिया जब्त किया है. टीम ने सैंपल लेकर नकली पनीर को नष्ट (adulterated paneer destroyed in Karauli) कराया. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
करौली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश चंद मीणा ने बताया कि करौली जिला मुख्यालय के रीको क्षेत्र में स्थित राधारानी डेयरी पर नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री की सूचना मिली. सूचना पर करौली पुलिस के सहयोग से छापेमारी कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान 300 किलो नकली पनीर को मौके पर ही नष्ट कराया गया. इसी के साथ पनीर व पामोलिन रिफाइंड तेल के नमूने लिए गए हैं.