राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े हुई चोरी का खुलासाः तीन चोर गिरफ्तार, 60 लाख रुपए के आभूषण और नकदी बरामद

करौली के हिंडौन उपखंड के सूरौठ कस्बे में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. इनसे 60 लाख रुपए के आभूषण और नकदी बरामद की गई है.

3 thieves arrested in theft case, cash and jewellery worth rs 60 lakh recovered
दिनदहाड़े हुई चोरी का खुलासाः तीन चोर गिरफ्तार, 60 लाख रुपए के आभूषण और नकदी बरामद

By

Published : Jul 30, 2023, 7:06 PM IST

चोरी के मामले में पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार

करौली. जिले के हिण्डौन उपखंड अन्तर्गत सूरौठ कस्बे में 3 दिन पूर्व दिनदहाड़े हुई लाखों रुपए की नगद व आभूषण चोरी की वारदात का पुलिस ने 72 घंटे में खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को 60 लाख रुपए के आभूषण और नकदी सहित गिरफ्तार किया है.

एसपी ममता गुप्ता ने खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी सूरौठ निवासी मोनू प्रजापत, त्रिदेव सोनी व अमन खान हैं. एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की घटना को कबूल किया है. वहीं इनकी निशानदेही पर माल बरामद कर लिया गया. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

पढ़ें:अलवर के मंदिर हैं चोरों के निशाने पर, सिंधी मंदिर के दानपात्र तोड़कर पैसे की चोरी, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

इस प्रकार दिया पुलिस ने कार्रवाई को अंजामः एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि पीड़ित विष्णु गुप्ता ने थाने में मामला दर्ज कराया कि 26 जुलाई को सुबह 10 बजे सूरौठ कस्बा में स्थित बंडा का पुरा के पास स्थित घर से वह दुकान पर चला गया. उसकी पत्नी वंदना भी घर पर नहीं थी. पीछे से सूने मकान में सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 के मध्य अज्ञात चोर कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश कर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकद राशि को चोरी कर ले गए.

पढ़ें:मिनी उर्स के दौरान यूपी की मोबाइल चोर गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, चोरी के 44 मोबाइल फोन जब्त

अज्ञात चोरों ने करीब 60 लाख रुपए के जेवरात व नकदी चोरी कर ली. इस पर पुलिस ने वारदात का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. साथ ही इतनी बड़ी चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थानाधिकारी को तीन दिन में चोरी का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए. जिस पर थानाधिकारी कैलाशचंद बैरवा ने पुलिस की तीन टीमों का गठन कर चोरां की तलाश शुरू की गई.

पढ़ें:लूट, चोरी और नकबजनी गिरोह पकड़ा, 3 महिलाओं सहित चार गिरफ्तार

घटनास्थल के आसपास के घरों व प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज चैक की गई एवं वीडियो फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की हुलिया व शारीरिक बनावट के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश की गई. संदिग्धों व्यक्तियों की साईबर सेल करौली से कॉल डिटेल निकलवाई. सीडीआर एवं गुप्त सूचना के बाद तीनां आरोपियों को शनिवार को ही राउंडअप कर लिया गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ की, तो तीनों ही आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया. एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों की निशादेही पर चोरी गए जेवरात व नकद रुपयों को बरामद कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details