राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः पोखर में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत - 3 children died due to drowning in Karauli

करौली के हिण्डौन सिटी में शुक्रवार को एक पोखर में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मौत के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया है.

3 children died due to drowning, Karauli News
पोखर में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत

By

Published : Aug 14, 2020, 7:51 PM IST

हिण्डौन सिटी (करौली). जिले के हिण्डौन सिटी के मोठियापुरा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. रूंदकापुरा गांव के पोखर में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इससे परिजनों में कोहराम मच गया और गांव का माहौल गमगीन हो गया. तीनों बच्चों के शवों को राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पोखर में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत

जानकारी के अनुसार रूंदकपुरा निवासी विकास (8) पुत्र सुरेश गुर्जर, केशव (6) पुत्र विजय सिंह गुर्जर और दिलखुश (5) पुत्र उदय सिंह गुर्जर शुक्रवार को गांव के पास में ही एक खदान के गड्ढे में नहाने गए थे. नहाने के दौरान तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए. बच्चों को पानी में डूबते देख वहां मौजूद ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी.

पढ़ें-मूसलाधार बारिश के बाद कानोता बांध में बही बोलेरो, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

इसके बाद घटना की जानकारी बच्चों के परिजनों को दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चों को राजकीय अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, शवों के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

कानोता बांध में बही बोलेरो, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

जयपुर में लगातार हो रही बारिश के बीच एक दुखद खबर सामने आई है. कानोता बांध में बोलेरो गाड़ी के बह जाने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल, घायलों का जयपुर के एक अस्पताल में इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details