हिण्डौन सिटी (करौली).जिले के हिण्डौन सिटी में एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपए पार करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के तीन बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाप्रभारी दिनेश मीणा ने बताया कि हिण्डौन के झारेड़ा रोड निवासी मनीष गोयर पुत्र ताराचंद ने करौली के थाने में रिपोर्ट पेश की. जिसमें उन्होंने बताया कि उसका मां का खाता बैंक ऑफ बडौदा की शाखा में है, जिसका एटीएम जारी कराया हुआ है.
28 सितंबर को वो एटीएम से रुपए निकालने गया था, तब एटीएम मशीन से रुपए नहीं निकले. वहां पास में खडे युवक ने कहा कि वो एटीएम कार्ड से रुपए निकाल सकता है. इस पर उसने उस युवक को एटीएम कार्ड दे दिया, लेकिन उस युवक से भी रुपए नहीं निकले. वो एटीएम कार्ड लेकर ई मित्र पहुंचा तो भी रुपए नहीं निकले. इसके बाद कार्ड चेक किया तो एटीएम कार्ड विमला देवी का न होकर किसी नरसी लाल का था.
जिसके बाद वो मां विमला देवी को लेकर बैंक गया और खाता चैक किया तो उसमें 50 हजार रुपए कम मिले. बताया गया कि एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात बदमाश ने धोखाधडी करते हुए खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिए. इस रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की.
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार को विनायक रिसोर्ट के पास एक कार खडी मिली, जिसमें एक युवक बैठा हुआ था और दो युवक एटीएम की ओर से आ रहे थे. उनसे पूछताछ की तो वे कोई संतोषप्रद जबाव नहीं दे पाए. इसी दौरान एक युवक ने भागने का प्रयास किया तो पीछा कर पकड लिया. तलाशी लेने पर उसकी जेब से बैंक ऑफ बडौदा का एटीएम कार्ड मिला, जिस पर विमला लिखा हुआ था और 25 हजार रुपए भी मिले.