राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

29 वीं जिला स्तरीय शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज

करौली में शनिवार को जिला स्तरीय 29वीं शूटिंग बॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता प्रारंभ हुई. यह प्रतियोगिता 2 दिनों तक चलेगी. जिसमें कई टीमें हिस्सा ले रही है. इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम के खिलाड़ियों को नागौर में 19 नवम्बर को होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को खेलने का भी मौका मिलेगा.

शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता, करौली न्यूज, करौली वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज, karauli news, karauli latest news, volleyball competition news

By

Published : Nov 2, 2019, 8:30 PM IST

करौली.सूरौठ कस्बे मे शनिवार को जिला स्तरीय 29वीं शूटिंग बॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आगाज हुआ. जिला शूटिंगबॉल संघ करौली द्वारा आयोजित दो दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में कई टीम हिस्सा ले रही हैं.

शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

आयोजन समिति के विश्राम मीना ने बताया की 29 वीं जिला स्तरीय शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उद्घाटन विधिवत ढंग से हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की. मौजूद सर्व समाज के लोगों और मुख्य अतिथि शारीरिक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के सचिव स्वदेश शर्मा ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता में जिले के विजयपुरा, टोडाभीम, महू इब्राहिमपुर, नारोली डांग, जसैनी, बंधका नगला, कपूरा, सूरौठ, धूरसी, काचरोली, शेखपुरा आदि टीमें भाग ले रही है.

पढे़ं- खबर का असरः सांगोद नगर पालिका प्रशासन ने करवाई स्टेडियम की सफाई

प्रतियोगिता के पहले दिन महावीरजी और नारोली डांग के बीच मैच खेला गया, जिसमें महावीरजी की टीम ने 2-0 से नारोली डांग की टीम को हरा दिया. वहीं दूसरे मुकाबले में महू इब्राहिमपुर औक नारोली डांग के मध्य खेला गया, जिसमें महू इब्राहिमपुर की टीम 2-1 विजयी रही. तीसरा मुकाबला महावीरजी और खेड़ला के मध्य खेला गया, जिसमें खेड़ला की टीम 2-0 से विजयी रही. बता दें की इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम के खिलाड़ियों को नागौर में 19 नवम्बर को होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details