राजस्थान

rajasthan

कोविड-19 वैक्सीनेशन, 263 लाभार्थियों ने लगवाया टीका

By

Published : Jan 20, 2021, 8:45 PM IST

करौली में बुधवार को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए चुने गए 4 कोविड टीकाकरण स्थलों पर 263 चिकित्सा कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया. वैक्सीनेशन सत्रों पर चिकित्सकों का टीकाकरण के लिए रूझान देखने को मिला.

Covin software,राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
करौली में 263 चिकित्सा कर्मियों ने लगवाया कोरोना का टीका

करौली. जिले में चयनित 4 कोविड टीकाकरण स्थल पर 263 चिकित्सा कर्मियों ने कोविड-19 से बचाव का टीका लगवाया. चिकित्सक सहित स्वास्थ्य कर्मियों न बेझिसक होकर बचाव का टीका लगवाया है.

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि वैक्सीनेशन सत्रों पर चिकित्सकों का टीकाकरण के लिए रूझान देखने को मिला. अधिकांश टीकाकरण स्थलों पर चिकित्सकों ने बेझिझक होकर बचाव टीका लगवाया और निर्धारित गाइडलाइन का पालन किया.

उन्होंने बताया कि टीकाकरण स्थल पर प्रवेश के बाद प्रतिक्षाकक्ष में बारी का इंतजार, कोविन सॉफ्टवेयर में आईडी को वैरीफाई करवाना और टीकाकृत किए जाने के बाद निगरानी कक्ष में 30 मिनट ठहरकर प्रतिकूल प्रभाव प्रबंधन में सहयोग किया.

पढ़ें-दोहरी बांध लघु सिंचाई परियोजना से प्रभावित किसानों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

ये रहा टीकाकरण का आंकड़ा

आरसीएचओ डॉ. जयंतीलाल मीना ने बताया कि जिलेभर में चयनित किए गए 400 लाभार्थियों में से 263 लाभार्थियों का फस्ट फेस के तृतीय दिन टीकाकृत किया गया. जिसमें करौली में 71, हिंडौन में 55, सपोटरा में 57 और टोडाभीम में 80 को कोविड-19 से प्रतिरक्षित टीके लगाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details