करौली. जिले की पंचायत समिति टोडाभीम की 43 ग्राम पंचायतों मे शनिवार को होने वाले मतदान के लिए पीजी महाविद्यालय प्रांगण से शुक्रवार को मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देने के बाद रवाना किया गया. प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्वार्थ सिहाग ने मतदान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष शांतिपूर्ण और पूर्ण पारदर्शिता के साथ कोविड-19 के नियमों की पालना कराते हुए संपन्न कराएं.
जिला निर्वाचन अधिकारी सिहाग ने बताया कि करौली जिले की पंचायत समिति टोडाभीम की 43 ग्राम पंचायतों में होने वाले मतदान के लिए 215 मतदान दलों को पीजी महाविद्यालय प्रांगण से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देने के पश्चात रवाना किया गया.
उन्होंने बताया कि सभी मतदान दल सीधे अपने गंतव्य स्थान के लिए जाएंगे. इसमें किसी प्रकार कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराएंगे. मतदान के दौरान सभी कार्मिक नियम, समय, संयम और भयमुक्त होकर कार्य करेंगे और अपना व्यवहार मधुर रखेंगे. साथ ही मतदान की गोपनीयता को बनाए रखेंगे.