करौली.गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर राज्य सरकार की ओर से मध्यस्थता करने आए IAS नीरज के. पवन ने कर्नल किरोड़ी बैंसला से बुधवार को वार्ता की. ये वार्ता करीब 20 मिनट तक चली. बैंसला और नीरज के. पवन के बीच हुई वार्ता सकारात्मक मानी जा रही है.
वार्ता के बाद हिंडौन लौटते नीरज के पवन कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला (Colonel Kirori Singh Bainsla) से वार्ता के बाद आईएएस नीरज के. पवन हिंडौन एसडीएम ऑफिस में आ गए. इस दौरान जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और जिला पुलिस अधीक्षक भी उनके साथ मौजूद रहे.
सूत्रों के अनुसार कर्नल बैंसला और IAS नीरज के. पवन के बीच हुई वार्ता सकारात्मक मानी जा रही है. वार्ता में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने अपनी प्रमुख मांगों को रखा. इस पर नीरज के. पवन ने बीते दिनों गुर्जर प्रतिनिधि मंडल के बीच 14 बिन्दुओं पर बनी सहमति के बारे में जानकारी दी.
दूसरे दौर की वार्ता आंदोलन स्थल पर
माना जा रहा है कि बुधवार को फिर से दूसरे दौर की गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति और नीरज के. पवन के मध्य आंदोलन स्थल पर वार्ता होगी. वार्ता में पूर्व हुए 41 सदस्यीय टीम के साथ समझौते को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा कर्नल किरोड़ी बैंसला की ओर से छह सूत्रीय मांगों को लेकर भी चर्चा की जाएगी लेकिन गुर्जर समाज में दो गुट होना इस वार्ता में नया मोड़ ला सकती है.
यह भी पढ़ें.गुर्जर आंदोलन: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से दूसरे दौर की वार्ता कुछ ही देर में होगी शुरू, मसौदा तैयार
गुर्जर आरक्षण टीम से जुड़े हिम्मत सिंह गुर्जर ने अपने बयान में कहा कि कर्नल किरोड़ी बैंसला स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं. अपने बेटे विजय बैंसला को नेता बनाने लिए ये सब कुछ प्लानिंग कर कर रहे हैं.