करौली. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर से टैम्पू वाहनों में अवैध रिफिलिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 घरेलू गैस सिलेंडर रिफिलिंग के औजार सहित अवैध गैस भरते एक टैम्पू और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है.
जिला स्पेशल पुलिस टीम के हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह ने बताया, कि एक दो दिन से सूचना मिल रही थी कि करौली में घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रिफिलिंग का कारोबार चल रहा है. सुचना पर एसपी अनिल कुमार के निर्देशन में मौके पर जाकर जांच की तो सही पाया गया. जिस पर कोतवाली पुलिस टीम और रसद विभाग से प्रवर्तन निरीक्षकों की टीम को बुलाकर छापामार कार्रवाई की गई.