करौली. जिले के मासलपुर तहसील अंतर्गत भावली ग्राम पंचायत के गांव कोलीमठ में बुधवार को एक पाटौर पोश मकान के टूट कर गिर जाने से पाटौरपोश मकान में खाना खा रहे 3 भाइयों के परिवार में से 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं घटना से परिवारों में हाहाकार मच गया.
जानकारी के अनुसार पाटौर पोश मकान के टूट कर परिवार पर बरपे कहर की घटना की सूचना पर मासलपुर अस्पताल से एंबुलेंस को मौके पर पहुंचाया गया और घायलों को एंबुलेंस की मदद से मासलपुर के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने 5 वर्षीय बालक सनी पुत्र प्रेम कोली को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक 70 वर्षीय महिला कलावती पत्नी लालचंद कोली को गंभीर हालात मे मासलपुर अस्पताल से करौली जिला अस्पताल को रेफर किए जाने पर रास्ते में ही दम तोड़ दिया.