करौली.जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रविवार को फिर से 19 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. जिले में बढ़ते कोरोना के ग्राफ के चलते लोगों में भय बना हुआ है. हर रोज कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिला प्रशासन के सामने बड़ी समस्या बनी हुई है.
करौली सीएमएचओ दिनेश मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन नए मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं, जो चिंता का विषय है. रविवार को भी जिले में 19 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. उन्होंने बताया कि करौली शहर में हटवाड़ा बाजार, कोर्ट कैंपस, हाथीघटा, पुरानी सब्जी मंडी सहित जिले के कुडगांव, मंडावरा, बहादुरपुर गांव में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.