राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक-युवतियों को शराब पीने से टोकना छात्र को पड़ा भारी, मारी गोली - Youth attacked for not to drink wine

करौली में युवक-युवतियों को शराब पीने से टोकने पर नाराज युवकों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में पीड़ित युवक को पीठ पर गोली लगी (12th class student shot at back in Karauli) है. घायल युवक को प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

12th class student shot at back in Karauli after he asked youth not to drink wine
युवक-युवतियों को शराब पीने से टोकना छात्र को पड़ा भारी, मारी गोली

By

Published : Nov 29, 2022, 6:22 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 7:27 PM IST

करौली.शराब पी रहे युवक-युवतियों को टोकना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया, जब नाराज युवकों ने युवक के साथ अभ्रदता करते हुए उसकी पीठ में गोली मार (12th class student shot at back in Karauli) दी. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया है. मामला मंगलवार का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

जिला अस्पताल के चौकी प्रभारी महेश चंद शर्मा ने बताया कि 12वीं क्लास में अध्ययनरत छात्र योगेश पुत्र गोविंद सिंह राजपूत उम्र 19 साल निवासी बिरवास गांव स्कूल से पढ़कर अपने घर जा रहा था. तभी अंजनी माता मंदिर के पास 4 युवक और 2 युवतिया शराब पी रहे थे. शराब पीते देख योगेश ने उनको टोका, तो उन्हें यह नागवार गुजरा. टोकने से नाराज युवकों ने योगेश के साथ गालीगलौच करते हुए अभद्रता की और योगेश पर फायरिंग कर दी. गोली योगेश की पीठ पर लगी. घायल योगेश का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में उसे जयपुर रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

12वीं के छात्र को मारी गोली

पढ़ें:भीलवाड़ा में फायरिंग, एक युवक की मौत...48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद

Last Updated : Nov 29, 2022, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details