करौली.जिले में रविवार की शाम एक 12 वर्षीय बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है. जिससे क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया है. जानकारी के मुताबिक मृतिका रचना स्थानीय स्कूल में 8वीं की छात्रा है. बताया जा रहा है कि मृतिका अपनी मां के साथ खेत गई हुई थी. जहां उसकी मां ने खुरपी घोप कर निर्मम हत्या कर दी.
परिजनों की ओर से बताया जा रहा है कि जब देर शाम तक महिला और बच्ची वापस नहीं आए, तो खोजबीन शुरू की गई. इसी दौरान खेत में कड़बी के पूंजो में बच्ची का शव मिला. जिसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.